14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जरूरतमंदों की सहायता करना हम सभी की सामाजिक जिम्मेदारी : धीरज प्रसाद साहू

जरूरतमंदों की सहायता करना हम सभी की सामाजिक जिम्मेदारी : धीरज प्रसाद साहू

लोहरदगा़ कड़ाके की ठंड और घने कुहासे को देखते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए गरीब, बुजुर्ग और असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि शीतलहर और ठंड के इस मौसम में सबसे अधिक परेशानी समाज के कमजोर तबके को उठानी पड़ती है. कई लोग रात खुले आसमान या असुरक्षित स्थानों पर बिताने को मजबूर होते हैं. ऐसे में जरूरतमंदों की सहायता करना हम सभी की सामाजिक जिम्मेदारी है. कंबल वितरण के दौरान काफी संख्या में जरूरतमंद लोग उपस्थित थे. पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू ने अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से बुजुर्गों, महिलाओं और असहाय लोगों को कंबल प्रदान कराया. उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सच्ची राजनीति है और कांग्रेस पार्टी हमेशा गरीबों, मजदूरों और वंचित वर्गों के साथ खड़ी रही है. ठंड के मौसम में किसी को भी असहाय छोड़ना उचित नहीं है, इसलिए इस प्रकार के सेवा कार्य आगे भी निरंतर जारी रहेंगे. कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भी मौजूद थे, जिन्होंने कंबल वितरण में सहयोग किया. कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर राहत और संतोष साफ नजर आया. बुजुर्गों ने पूर्व सांसद के इस प्रयास की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया. धीरज साहू ने कहा कि समाज में एक-दूसरे के प्रति सहयोग और संवेदनशीलता ही सामाजिक सौहार्द को मजबूत बनाती है. ऐसे कार्यक्रम न केवल जरूरतमंदों को राहत पहुंचाते हैं, बल्कि समाज में सेवा और इंसानियत का संदेश भी देते हैं. मौके पर हाजी जबारुल अंसारी, हातिम अंसारी, अब्दुर कादिर, अख्तर अंसारी, अब्दुल मुतलिफ अंसारी, सीतन, आमीन, बिट्टू, रवि वर्मा, अर्श अली, फारुख अंसारी, हारून, इंतियाज, फियाद अंसारी, फरीद अंसारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel