लोहरदगा. गुरुकुल भारती प्रांगण में करमा महोत्सव बड़े उत्साह और उल्लास से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना और पारंपरिक पूजा-अर्चना से हुई. विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने करमा गीत और नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. इस अवसर पर करमा देवता की अराधना की गयी तथा पेड़-पौधों के महत्व और प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया गया. रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं जिससे वातावरण आनंदमय हो उठा. प्रधानाचार्य मनीष कुमार साहू ने अपने संबोधन में करमा पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति और परंपरा से जुड़े रहने की प्रेरणा दी. उन्होंने बताया कि करमा पर्व खरीफ फसल के आगमन पर उसके स्वागत में मनाया जाता है ताकि धरती अन्न और फसलों से परिपूर्ण रहे. साथ ही यह पर्व भाई-बहन के अटूट रिश्ते और आपसी सौहार्द का प्रतीक है. करमा महोत्सव ने विद्यालय में एकता, भाईचारे और प्रकृति प्रेम का सुंदर संदेश दिया. कार्यक्रम में सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और विद्यार्थी उत्साहपूर्वक शामिल हुए और इसे सफल बनाया. नाई समाज ने शिक्षा सम्मान समारोह में विद्यार्थियों और वरिष्ठों को किया सम्मानित लोहरदगा़ जिला नाई समाज के तत्वावधान में शिक्षा सामान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें वर्ग नर्सरी से स्नातक तक के सभी विद्यार्थियों तथा वरिष्ठ सदस्यों को सम्मानित किया गया. सभा का संचालन सचिव अशोक कुमार ठाकुर ने किया. अध्यक्ष अजय ठाकुर ने सभी उपस्थित 110 विद्यार्थियों को पुरस्कार तथा सम्मान पत्र दिया गया. साथ में समाज के संरक्षक अशोक ठाकुर, लखन ठाकुर तथा वरिष्ठ सदस्य को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न लोग उपस्थित हुए. मौके पर उपाध्यक्ष पवन कुमार ठाकुर, सह सचिव रंजीत ठाकुर, कोषाध्यक्ष नितेश ठाकुर व अनिल ठाकुर, मुकेश ठाकुर, सतीश ठाकुर, मुनेश ठाकुर, हेमंत ठाकुर, विमलेश ठाकुर, रामकृपाल ठाकुर, विनोद ठाकुर, रतन ठाकुर, किशोर ठाकुर, विनय ठाकुर, विजय ठाकुर, संजय ठाकुर, बिक्की ठाकुर, अर्जुन ठाकुर, रणजीत ठाकुर, पंकज ठाकुर, रिंकू ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

