11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यदि जबरन परिचालन रोका गया, तो समिति डटकर मुकाबला करेगी : सांसद

यदि जबरन परिचालन रोका गया, तो समिति डटकर मुकाबला करेगी : सांसद

लोहरदगा़ झारखंड पठारी चंदवा लोहरदगा ट्रक ओनर संचालन समिति की महत्वपूर्ण बैठक बस स्टैंड स्थित बाबा मठ कार्यालय में हुई. इसमें ट्रक ओनर्स के शोषण, परिचालन में अनियमितता और एनकेसीपीएल कंपनी द्वारा की जा रही अवैध कटौती पर गंभीर आक्रोश व्यक्त किया गया. बैठक में मौजूद सांसद सह समिति के संरक्षक सुखदेव भगत के समक्ष ट्रक मालिकों ने अपनी व्यथा रखी. शोषण और अनियमितता के गंभीर आरोप : ट्रक ओनर्स ने बताया कि सेरंगदाग से जालिम माइंस में ट्रकों के समायोजन में भारी पक्षपात हो रहा है, जिससे कई गाड़ियां महीनों से खड़ी हैं. एक विधवा महिला ट्रक ओनर ने भावुक होकर बताया कि परिचालन बंद होने से उनके बच्चों के भरण-पोषण पर संकट खड़ा हो गया है. इसके अलावा, चिरुड़ीह माइंस में रैयतों के नाम पर 19 ट्रकों के अवैध आवंटन और बगरू माइंस में ट्रकों को रोककर ट्रॉली से ढुलाई कराने पर सवाल उठाये गये. हिंडालको अधिकारी पर तानाशाही का आरोप : समिति ने सर्वसम्मति से मांग की कि हिंडालको के लॉजिस्टिक्स हेड अभिषेक कुमार को तत्काल पद से हटाया जाये. उन पर तानाशाही रवैया अपनाने और प्रति टन चार रुपये की अवैध कटौती में संलिप्तता के गंभीर आरोप लगाये गये हैं. साथ ही, समिति के सदस्यों पर किये गये झूठे मुकदमों और मारपीट की घटनाओं पर भी नाराजगी जतायी गयी. सांसद सुखदेव भगत का आश्वासन : सांसद सुखदेव भगत ने ट्रक ओनर्स को आश्वस्त किया कि वे जल्द ही हिंडालको के वरीय अधिकारियों को बुलाकर समाधान निकालेंगे और जिला प्रशासन से समन्वय कर झूठे मुकदमों की जांच करायेंगे. उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि जबरन परिचालन रोका गया, तो समिति डटकर मुकाबला करेगी और जरूरत पड़ने पर हिंडालको हेड ऑफिस के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा. उपस्थिति : बैठक में संयोजक शाहिद अहमद बेलू, इस्लाम अंसारी, इरशाद अहमद, विजय जायसवाल, सुशीला देवी, धर्मेंद्र कुमार, काजू कुरैशी, राणा प्रताप सिंह, जितेंद्र यादव, अंशु सिंह, शम्सुल अंसारी, हिमांशु सिंह, गोल्डन कुरैशी, संग्राम सिंह, फिरोज अंसारी, गुड्डू साहू, दाऊद आलम सहित सैकड़ों की संख्या में ट्रक ओनर उपस्थित थे. संचालन समिति ने निर्णय लिया कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को उग्र किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel