21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुमक्खी पालन के लिए मधु बाक्स तथा मधु का वितरण

उद्यान विकास योजना के तहत उद्यान विभाग लोहरदगा के द्वारा प्रखंड के तीन पंचायतों के 26 किसानों के बीच मधुमक्खी बॉक्स का वितरण जिला उद्यान पदाधिकारी संतोष कुमार ने किया.

फोटो मधुमक्खी बाक्स के साथ किसान

कुड़ू. उद्यान विकास योजना के तहत उद्यान विभाग लोहरदगा के द्वारा प्रखंड के तीन पंचायतों के 26 किसानों के बीच मधुमक्खी बॉक्स का वितरण जिला उद्यान पदाधिकारी संतोष कुमार ने किया. किसानों को मधुमक्खी बॉक्स के साथ मधु निष्कासन यंत्र नकाब, ब्रश स्टैंड, सेलो, सुपर छाता सहित मधुमक्खी स्मोकर देते हुए जिला उद्यान पदाधिकारी संतोष कुमार ने कहा की किसान भाई-बहन मधुमक्खी का उचित देखभाल कर मधु का निष्कासन करें व आर्थिक रूप से समृद्ध बने. इससे पूर्व किसानों को 5 दिवसीय मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण जिला उद्यान कार्यालय लोहरदगा के द्वारा गोस्वामी मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से दिया गया. मौके पर चंदलासो पंचायत के उप मुखिया अखिलेश कुमार सिंह जिला उद्यान कार्यालय के राकेश कुमार, सत्य प्रकाश गोस्वामी मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण केंद्र के राधेकांत गिरी, राजेश कुमार सिंह, रविंद्र यादव, रामबली राम, सुजीत कुमार महतो, सरिता देवी, रेखा देवी, अनुपा देवी, किरण देवी, कलावती कुमारी, प्रतिमा कुमारी, अभय कुमार सिंह, मोहम्मद साबिर, सरस्वती देवी, रिजवाना परवीन, फरहत यासमीन, नौसेना मस्जिद, सोमालिया परवीन, हलीमा खातून, हमीदा खातून, रुखसाना खातून, अमृता देवी, राम कुमारी, फुलेश्वरी देवी, शकुंतला भगत, राजवंती भगत, अनीता भगत, पार्वती भगत, भगवती पहान सहित कई किसान शामिल थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें