कुड़ू़ थाना क्षेत्र के जिंगी पंचायत अंतर्गत तान गांव में जंगली हाथियों के झुंड ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. हाथियों के उत्पात से दर्जनों किसान हताश और परेशान हैं, वहीं ग्रामीणों की रातें दहशत में गुजर रही है. मंगलवार की रात लगभग 16 हाथियों का झुंड गांव में प्रवेश कर गया और जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान आधा दर्जन किसानों के खेतों में लगी तथा खलिहान में रखी धान की फसल को रौंद दिया. भुक्तभोगी किसान पांडे टाना भगत ने बताया कि उन्होंने पिछले एक सप्ताह से धान की मिसाई कर बोरा भरकर खलिहान में रखा था. हाथियों के झुंड ने करीब 90 बोरा धान को नुकसान पहुंचाया, जिसमें कई बोरा धान चट कर गये जबकि शेष बोरे क्षतिग्रस्त कर दिये. किसान ने बताया कि कर्ज लेकर खेती की थी और धान बेचकर कर्ज चुकाने की योजना थी, लेकिन हाथियों के कारण सब बर्बाद हो गया. हाथियों की चिंघाड़ सुनकर ग्रामीण डर के मारे घरों में बंद हो गये. कई लोगों ने लाठी-डंडा, मशाल, बैंड-बाजा और पटाखों की मदद से हाथियों को खदेड़ने का प्रयास किया. सरकारी प्रावधान के अनुसार मिलेगा मुआवजा : मामले पर प्रभारी वनपाल बिपिन कुमार टोप्पो ने बताया कि हाथियों के झुंड को लगातार खदेड़ा जा रहा है. बुधवार को उन्हें फिर खदेड़ा गया, वर्तमान में झुंड राहें पहाड़ पर चढ़ गया है. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि हाथियों को न छेड़ें. साथ ही जिन किसानों को नुकसान हुआ है, वे खेतों का फोटो, आधार कार्ड और बैंक खाता संख्या के साथ आवेदन दें ताकि सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

