लोहरदगा़ जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर गुरुवार को नेशनल पब्लिक स्कूल कुटमू में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत छात्रा अलीशा नाज ने तिलावते कुरान-ए-पाक से की. इस मौके पर बच्चों के बीच केरत, नातिया कलाम, तकरीर और इस्लामी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हाफिज व कारी वसीम रजवी ने अपने संबोधन में कहा कि अल्लाह का शुक्र अदा करना चाहिए जिसने हमें प्यारे नबी का उम्मती बनाया. उन्होंने कहा कि यह वही मुबारक दिन है जब सारे आलम के लिए रहमत बनकर हजरत मोहम्मद इस दुनिया में तशरीफ लाये थे. नबी की तालीमात इंसानियत के लिए नूर और हिदायत का जरिया हैं. सबसे बेहतर इंसान वही है जो दूसरों के लिए फायदेमंद साबित हो. प्रतियोगिताओं में बच्चों का उत्साह देखने लायक था. क्विज में तीन ग्रुप बनाये गये थे. इनमें ग्रुप फिरदौस प्रथम, ग्रुप कौसर द्वितीय और ग्रुप जमजम तृतीय स्थान पर रहे. नात में क्रमशः आयान खान, शहीद अंसारी और मुसद्दीक अंसारी सफल रहे. तकरीर प्रतियोगिता में अलीशा नाज, उमैर अंसारी और अफसरा परवीन ने बाजी मारी. सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन साहिल खान ने किया और सलातो सलाम मेहर परवीन ने पेश किया. इस मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर अबरार अहमद, प्राचार्य गुलनाज बानो, उप-प्राचार्य शहनाज बानो सहित मिस अफसरी, मिस नेहा, मिस गुल शबी, मिस आलिया, मिस नीलोफर, मिस सदफ, मिस साइमा और मिस सुमैया मौजूद थीं. कार्यक्रम में काफी संख्या में अभिभावक भी शामिल हुए और बच्चों का उत्साहवर्धन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

