बारियातू़ प्रखंड के गोनिया पंचायत मुख्यालय स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर में गुरुवार को खरवार-भोग्ता विकास संघ की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड सचिव योगेंद्र गंझू ने की. बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज की एकजुटता और पंचायत स्तरीय कमेटी का विस्तार करना था. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए योगेंद्र गंझू ने कहा कि हमारा समाज आज भी विकास की दौड़ में पिछड़ा हुआ है. समाज को मुख्यधारा में लाने का एकमात्र जरिया शिक्षा है. उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलायें, ताकि आने वाली पीढ़ी हर क्षेत्र में समाज का गौरव बढ़ा सके. कमेटी का गठन : बैठक में सर्वसम्मति से पंचायत स्तरीय कमेटी का विस्तार किया गया. इसमें बिनोद गंझू को अध्यक्ष, तुला गंझू को सचिव और बैजु गंझू को कोषाध्यक्ष चुना गया. इसके अलावा गणेश गंझू (उपाध्यक्ष), महेंद्र गंझू (उपसचिव) और बन्नु गंझू (उप कोषाध्यक्ष) मनोनीत किये गये. कार्यकारिणी सदस्यों में अरुण, पवन, जितन, अमित, विजय, पंचम, जनेश्वर गंझू सहित अन्य को शामिल किया गया है. इससे पूर्व खरवार-भोग्ता विकास संघ के केंद्रीय अध्यक्ष दर्शन गंझू का जन्मदिन मनाया गया. उनकी लंबी उम्र की कामना की गयी. मौक पर समाज के कई लोग मौजूद थे. लातेहार : उपप्रमुख ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल वितरण
बारियातू़ प्रखंड के फुलसू पंचायत समिति सदस्य सह उप प्रमुख निशा शाहदेव और झामुमो के प्रखंड उपाध्यक्ष लाल आशीष नाथ शाहदेव ने गुरुवार को संयुक्त रूप से पंचायत क्षेत्र में घूम-घूम कर कंबल का वितरण किया. उपप्रमुख व जेएमएम नेता पंचायत के लाटू, मुक्की, मतकोमा, हिसरी समेत विभिन्न टोला का भ्रमण कर बढ़ती ठंड को देखते हुए गरीब, असहाय, वृद्ध व जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. ज्ञात हो कि उक्त कंबल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराया गया था. निशा शाहदेव ने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को कंबल मिलने से काफी राहत मिलेगी. इस ठंड में किसी भी जरूरतमंद को असुविधा न हो. यह पंचायत की प्राथमिक जिम्मेदारी है. पंचायत स्तर पर इसी तरह के जनहितकारी कार्य लगातार जारी रहेंगे, ताकि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक सहायता समय पर पहुंचाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

