लोहरदगा, गोपी : लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के बक्सीडीपा के समीप बदला रोड में पोकलेन लदा ट्रक बिजली तार के संपर्क में आने से धूं-धूं कर जल उठा. गनीमत रही कि चालक और उपचालक समय रहते गाड़ी से उतर गये. आग लगने की जानकारी होते ही चालक ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचायी.
आग बुझाने पहुंची फायरब्रिगेड की दो गाड़ियां
आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी सेन्हा थाना और फायरब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही फायरब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक और उसमें लदा पोकलेन पूरी तरह जल चुका था. सड़क निर्माण कार्य के लिए पोकलेन ले जाया जा रहा था. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें
झारखंड BJP को लगा झटका, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने छोड़ी पार्टी, थामा झामुमो का दामन
भोगनाडीह में सीएम हेमंत सोरेन ने सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, वंशजों से की मुलाकात
आधा झारखंड नहीं जनता सिदो-कान्हू से जुड़े ये रोचक तथ्य, केवल एक भाई से बढ़ा वंश