10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसान लैंपस के माध्यम से ही निकटतम केंद्रों में धान की बिक्री करें : बीडीओ

किसान लैंपस के माध्यम से ही निकटतम केंद्रों में धान की बिक्री करें : बीडीओ

किस्को. पेशरार प्रखंड मुख्यालय सभागार में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की गयी. इसमें धान अधिप्राप्ति, फसल बीमा, नवभारत साक्षरता कार्यक्रम और केसीसी कैंप को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ अजय तिर्की ने की. इसमें आपूर्ति पदाधिकारी महेश चौहान, प्रमुख, उपप्रमुख, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. बैठक में बताया गया कि पेशरार प्रखंड में धान अधिप्राप्ति केंद्र नहीं होने के कारण किसान निंगनी, बदला, आरेया सहित नजदीकी केंद्रों पर धान बिक्री कर सकते हैं. किसानों को बिचौलियों से बचने और लैंपस में बेहतर मूल्य पर धान बेचने की अपील की गयी. धान अधिप्राप्ति के लिए ई-उपार्जन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की जानकारी दी गयी. वहींए केसीसी ऋण के लिए प्रखंड स्तरीय कैंप 23 दिसंबर, छह जनवरी और 20 जनवरी को आयोजित करने का निर्णय लिया गया. रबी फसल बीमा योजना के तहत गेहूं, चना और आलू सहित चार फसलों का एक रुपये टोकन मनी पर बीमा कराने की जानकारी दी गयी. साथ ही नवभारत साक्षरता अभियान के तहत 15 वर्ष से ऊपर के निरक्षर लोगों को साक्षर बनाने के लिए सर्वे कार्य शुरू होने की जानकारी दी गयी. चुंगी ठेकेदार व अन्य तीन-चार पर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज

सेन्हा़ थाना क्षेत्र के बक्सी डीपा के पास कंटेनर चालक कुड़ू निवासी चांद खान के आवेदन पर सेन्हा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. चांद खान ने आवेदन में बताया है कि लोहरदगा से कटेनर वाहन में कार्टून लाद कर रायपुर जा रहे थे. इसी दौरान बक्सी डीपा के पास चुंगी वसूली कर रहे नगरपालिका संवेदक वासिफ कयूम व तीन-चार लोगों ने मेरे साथ मारपीट कर सोने का चेन और 10 हजार रुपये नकद छीन लिया. इस आवेदन पर नगरपालिका संवेदक वासिफ कयूम और अन्य तीन-चार लोगों पर सेन्हा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर थाना प्रभारी अग्रतर कार्रवाई में जुट गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel