किस्को. कृषि विज्ञान केंद्र किस्को में किसानों को कृषि व पशुपालन के क्षेत्र में आमदनी बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान किसानों को प्रधान वैज्ञानिक हेमंत कुमार पांडेय,राकेश रंजन,मुकेश कुमार एवं कौशिक चटर्जी ने टीकाकरण,बीजोपचार,किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा योजना,पशुओं का बीमा योजना के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने किसानों को कृषि व पशुपालन क्षेत्र में बेहतर आमदनी को लेकर जानकारी दी गयी. उन्होंने कहा कि किसान विभिन्न माध्यमों से जुड़कर अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं. पशुपालन में किसान टीकाकरण के संबंध में जानकारी लेकर पशुपालन में आमदनी के साथ साथ बाजार भी बढ़ा सकते हैं. खेती में बीजोपचार को अपना बेहतर पैदावार किया जा सकता है. साथ ही फसलों को बीमारी से किसान आसानी से बचा सकते हैं. वहीं मौके पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी दी गयी. मौके पर 105 से अधिक संख्या में महिला, पुरुष किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है