फोटो मामले का निष्पादन करते न्यायिक अधिकारी लोहरदगा. झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोहरदगा में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डालसा राजकमल मिश्रा के मार्गदर्शन में शनिवार को व्यवहार न्यायालय लोहरदगा परिसर में वैवाहिक विवाद और चेक अनादरण को लेकर विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस दौरान आयोजन को सफल बनाने के लिए चार बेंच का गठन किया गया. बेंच संख्या एक वैवाहिक विवाद संबंधी मामले के लिए प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय श्री सुभाष के नेतृत्व में बनाया गया. साथ ही बेंच संख्या दो सिविल अपील, क्रिमिनल अपील, एमएसीटी केसेज, इलेक्ट्रिसिटी एक्ट केसेज के लिए एडीजे प्रथम अखिलेश कुमार तिवारी, बेंच संख्या तीन म्युनिसिपल, लेबर, म्यूटेशन, सर्टिफिकेट केसेज, बैंक सहित अन्य मामले के लिए सब जज द्वितीय अर्चना कुमारी और बेंच संख्या चार क्रिमिनल कंपाउंडेबल केसेज, एनआई एक्ट, एमभी एक्ट, फॉरेस्ट केसेज आदि मामले के लिए सीजेएम केके मिश्रा के नेतृत्व में गठन किया गया. वहीं डालसा सचिव ने आंकड़ों की जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन में कुल 44 मामलों का निष्पादन किया गया. जिसमें क्रिमिनल कंपाउंडेबल ऑफेंस के 13 मामले, एनआई एक्ट के 23 मामले, वैवाहिक विवाद के 6 मामले, फॉरेस्ट का एक और एमभी एक्ट का एक मामला शामिल है. वहीं कुल 43,16,525 रुपये की वसूली हुई. उन्होंने बताया कि 8 मार्च को वर्ष का पहला राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर में किया जायेगा. इस आयोजन का अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है