सेन्हा़ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित बुनियादी उच्च विद्यालय सेन्हा में कार्यरत शिक्षिका डॉ बैजयंती उरांव के स्थानांतरण पर विद्यालय परिवार की ओर से भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया. झारखंड सरकार के मानव संसाधन विकास विभाग के निर्देशानुसार उनका स्थानांतरण दूसरे विद्यालय में किया गया है. इस अवसर पर विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका रेणु मिश्रा ने कहा कि सरकारी सेवा में स्थानांतरण एक सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन डॉ बैजयंती उरांव का योगदान विद्यालय के लिए हमेशा यादगार रहेगा. उन्होंने वर्ष 2015 से विद्यालय में कार्य करते हुए लगातार शैक्षणिक गुणवत्ता और अनुशासन को बेहतर बनाने का प्रयास किया. उनके कार्यकाल में विद्यालय ने उल्लेखनीय प्रगति की और छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक विकास हुआ. रेणु मिश्रा ने कहा कि डॉ उरांव मृदुभाषी, मिलनसार और कर्तव्यनिष्ठ शिक्षिका के रूप में लोकप्रिय रहीं. बच्चों को सुयोग्य बनाने के लिए उन्होंने जो ज्ञान दिया है, वह अनमोल है. उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे उनके दिये गये ज्ञान से अपने भविष्य को संवारें और समाज को नयी दिशा देने का कार्य करें. विद्यालय परिवार की ओर से शिक्षिका डॉ बैजयंती उरांव को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया. मौके पर रेणु मिश्रा, महबूब आलम, चांदनी सहदेव, मेराज अंसारी, रंजू साहू समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

