13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्युत तार चोरी मामले का उद्भेदन, चार अभियुक्त गिरफ्तार

विद्युत तार चोरी मामले का उद्भेदन, चार अभियुक्त गिरफ्तार

किस्को़ लोहरदगा पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर किस्को एसडीपीओ वेदांत शंकर के नेतृत्व में थाना क्षेत्र अंतर्गत कांशीटांड़ में लगभग चार विद्युत पोल की एचटी लाइन तार चोरी मामले का खुलासा किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घाटा निवासी प्रभाकर यादव, पिता धनी यादव द्वारा किस्को थाना क्षेत्र के कांशीटांड़ से लगभग चार विद्युत पोल की एचटी लाइन तार चोरी किये जाने से संबंधित लिखित आवेदन दिया गया था. आवेदन के आलोक में अग्रतर कार्रवाई करते हुए चोरी की घटना को अंजाम देने वाले बगड़ू थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेटहट सतपारा निवासी अभियुक्त राजन रजक उर्फ राजन बैठा तथा लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शिवचरण टोला निवासी अभियुक्त सतेंद्र कुमार रजक, विकास सिंह एवं रामसुंदर बैठा उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि उक्त अभियुक्तों द्वारा चोरी की घटना में प्रयुक्त वैगनआर कार, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 01 एवी 3521 है तथा चोरी किया गया 90 मीटर विद्युत तार बरामद किया गया है. पुलिस द्वारा सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में लोहरदगा जेल भेज दिया गया. गिरफ्तारी अभियान में थाना प्रभारी मानस कुमार साधू सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel