13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डायमंड क्रिकेट क्लब बना ए डिविजन क्रिकेट लीग का विजेता

डायमंड क्रिकेट क्लब बना ए डिविजन क्रिकेट लीग का विजेता

लोहरदगा़ जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित ए डिविजन क्रिकेट लीग के फाइनल मुकाबले में डायमंड क्रिकेट क्लब ने सीटीसीए को चार विकेट से पराजित कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया. स्थानीय बीएस कॉलेज क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये 35 ओवर के मैच में सीटीसीए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाये. एक समय टीम 35 रन पर 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन प्रेम कुमार के शानदार शतक 101 रन और अभिषेक राठौर के 32 रनों की पारी की बदौलत सीटीसीए सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी. दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 96 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई. डायमंड क्रिकेट क्लब की ओर से गौरव कुमार तिवारी ने दो विकेट, युवराज और आशुतोष मिश्रा ने एक-एक विकेट लिये. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी डायमंड क्रिकेट क्लब की टीम भी एक समय 164 रन पर छह विकेट खोकर दबाव में आ गयी थी, लेकिन कृष्ण शाही के शानदार 74 रन, युवराज कुमार के 18 गेंदों पर 30 रन, हर्षवर्धन कुमार के 28 गेंदों पर 30 रन और आशुतोष कुमार मिश्रा के 24 रनों की मदद से टीम ने लक्ष्य हासिल कर लिया. पुरस्कार वितरण समारोह में फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कृष्ण शाही को दिया गया. टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज प्रिंस सिन्हा, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज आर्यन कुमार साहू, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक हर्षवर्धन कुमार और मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार हिमांशु रंजन कुमार को प्रदान किया गया. विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 3100 रुपये नकद तथा उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 2100 रुपये नकद पुरस्कार दिया गया. सभी खिलाड़ियों को मेडल व सर्टिफिकेट भी प्रदान किये गये. इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव आलोक राय, कोषाध्यक्ष नेयाज मल्लिक, वरीय उपाध्यक्ष रथींद्रनाथ राय, किशोर कुमार वर्मा, उपसचिव प्रवीण कुमार प्रसाद, दुर्गा प्रजापति, कमेटी के सदस्य प्रमोद वर्मा, मुकेश दुबे, दिनेश अग्रवाल, अमित कुमार, जयजीत चौबे, मुकेश शर्मा, सुकेश शर्मा, तुषार, मतीश तथा प्रकाश आदि उपस्थित थे. मंच संचालन आकाश कुमार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन नेयाज मल्लिक ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel