लोहरदगा़ बलदेव साहू कॉलेज क्रिकेट स्टेडियम में लोहरदगा क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित बैद्यनाथ प्रसाद अग्रवाल मेमोरियल बी डिवीजन क्रिकेट लीग के तहत बुधवार को दो मैच खेले गये. ग्रुप ए के मैच में डायमंड बी ने यूनाइटेड स्पोर्टस को 36 रनों से हराया, जबकि ग्रुप बी में सीटीसी येलो ने स्पोर्टिंग यूनियन को 173 रनों से पराजित किया. ग्रुप ए के मैच में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए डायमंड बी ने 29 ओवर में 173 रन बनाये. टीम के संजीत यादव ने 45 और टिंकू कुमार यादव ने 48 रन बनाये. यूनाइटेड स्पोर्टस की टीम 27.4 ओवर में 137 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. कृष्ण कुमार ने चार और सचिन ने तीन विकेट लिये. इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कृष्ण कुमार को दिया गया. ग्रुप बी के मैच में सीटीसी येलो ने 35 ओवर में 8 विकेट खोकर 277 रन बनाये. अभिमन्यु यादव ने 66 गेंदों में 109 रन की शानदार पारी खेली. जवाबी पारी में स्पोर्टिंग यूनियन 31.5 ओवर में 104 रन पर ऑल आउट हो गयी़ इसमें नौ साल के श्रेयस कुमार ने 42 रन बनाये और उन्हें कंसोलेशन पुरस्कार मिला. अभिमन्यु यादव को इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया. इस मौके पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव आलोक रॉय, जयजीत चौबे, शिवा कुमार, प्रिंस सिन्हा, विपुल कुमार, विराट कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

