फोटो. बैठक में मौजूद अधिकारी लोहरदगा. उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में विकास समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में हुई. बैठक में सभी विभागों की समीक्षा की गयी और आवश्यक निर्देश पदाधिकारियों को दिये गये. मनरेगा अंतर्गत मानव दिवस सृजन, प्रति गांव में संचालित योजनाओं की संख्या, बिरसा सिंचाई कूप में लक्ष्य व उपलब्धि, एरिया अफसर ऐप में इंट्री आदि बिंदुओं की समीक्षा की गयी. बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य में उपलब्धि पर अंसतोष व्यक्त किया गया और दो माह में निर्माण कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 में प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध स्वीकृत की गयी योजनाओं की संख्या को बढ़ाने का निर्देश दिया गया. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि आवास योजनाओं में डुप्लिकेसी को दूर करें और प्रतिवेदन दें. पीएमजनमन योजना में लाभुकों के आधार कार्ड का वेरिफिकेशन चार दिनों के अंदर पूर्ण करने का निर्देश परियोजना पदाधिकारी, यूआईडी, कोषांग को दिया गया. बैठक में आवास प्लस सर्वे 2.0 और अबुआ आवास योजना की भी समीक्षा की गयी. स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत पूर्ण प्रतिरक्षा और पूर्ण प्रतिरक्षण की स्थिति, सर्पदंश और रेबीज के टीके की उपलब्धता की समीक्षा की गई. आइटीडीए विभाग अंतर्गत प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना 2024-25, साइकिल वितरण योजना की स्थिति की समीक्षा की गयी. पुंदाग नदी में उच्च स्तरीय पुल निर्माण में हो रही देरी पर नाराजगी व्यक्त किया गया और आवश्यक निर्देश अभियंता, आरईओ को दिये गये. भू-अर्जन विभाग अंतर्गत कुडू-घाघरा पथ के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण, लोहरदगा बाईपास पथ समेत अन्य पथों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गयी. डीएमएफटी अंतर्गत प्राप्त राशि और उपलब्ध राशि की समीक्षा की गयी. साथ ही, डीएमएफटी प्रभारी को विज्ञान भवन, लोहरदगा में संचालित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु शिक्षक की व्यवस्था केंद्र में कराये जाने का निर्देश दिया गया. सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक को एक सप्ताह के अंतर्गत मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के लाभुकों के सत्यापन का कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया. बैठक में अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, डीटीओ, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी विभागों के पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, मनरेगा परियोजना पदाधिकारी, आवास योजना के जिला समन्वयक, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रखण्ड समन्वयक समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है