लोहरदगा़ लोहरदगा जिला के बलदेव साहू महाविद्यालय में कुड़ुख उरांव भाषा तोलोंग सिकि लिपि की पढ़ाई एवं विकास के संवर्धन व संरक्षण के लिए पारंपरिक स्वशासन पड़हा व्यवस्था लोहरदगा द्वारा मांग पत्र सौंपा गया .इस व्यवस्था के लोहरदगा से विनोद भगत, बुधू वीर लुरकुडिया मेरले से संजीव भगत, आदिवासी परदआना खोड़हा बलसोता सरना टोली भंडरा से रतिया उरांव, संजय उरांव, आशा तिर्की, सुमित उरांव, रंथु उरांव, गूंजना उरांव, संवसिरा हायर सेकंडरी स्कूल रोचो महुआ टोली से राजकुमार उरांव, लुइस केरकेट्टा, संयुक्त रूप से काॅलेज के प्राचार्य और एचओडी को आवेदन दिया. इसमें कहा गया कि क्षेत्र में लोहरदगा, गुमला, लातेहार, रांची में लगभग 45 गैर सरकारी विद्यालयों में कुड़ुख तोलोंग सिकि लिपि का पठन-पाठन चल रहा है. स्थानीय बलदेव साहू महाविद्यालय लोहरदगा में भी इस भाषा और लिपि की पढ़ाई-लिखाई की व्यवस्था करने पर क्षेत्र में कुड़ुख भाषा और लिपि का प्रचार-प्रसार भी अच्छी तरह से होगा. लापता पति को खोजने के लिए पत्नी ने थाना में दिया आवेदन
सेन्हा़ झालजमीरा पंचायत अंतर्गत पीपर टोली निवासी बिरिया उरांव का पुत्र राजेंद्र उरांव बीते शनिवार सुबह 4:30 बजे घर से निकला था. जो देर शाम तक घर लौट कर नहीं आया तो परिजनों ने अपने स्तर से आसपास के दोस्त, स्थानीय लोगों और रिश्तेदार में खोजबीन शुरू की़ परंतु आज तक राजेंद्र उरांव का कोई सुराग नहीं मिला तो पत्नी अमृता उरांव ने लिखित सूचना सेन्हा थाना प्रभारी नीरज झा को देते हुए पुलिस प्रशासन से पति की सकुशल बरामदगी के लिए प्रशासन से गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी