20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों पर अंकुश लगाने के लिए लोहरदगा पुलिस ने लगायी गश्ती, चलने लगा है सर्च अभियान

उग्रवाद प्रभावित इलाकों में पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. मालूम हो कि हाल के दिनों में उग्रवादियों की गतिविधियां तेज हुई हैं और उग्रवादी विभिन्न विकास योजनाओं में एक बार फिर से लेवी वसूलने लगे हैं.

जिले के उग्रवाद प्रभावित इलाकों में पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. मालूम हो कि हाल के दिनों में उग्रवादियों की गतिविधियां तेज हुई हैं और उग्रवादी विभिन्न विकास योजनाओं में एक बार फिर से लेवी वसूलने लगे हैं. लोगों को डरा कर पैसे की वसूली शुरू कर दी है. पुलिस पूरे मामले पर नजर रखी है और पेशरार व किस्को प्रखंड क्षेत्र में लगातार अभियान चला रही है.

उग्रवादियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से लगातार गश्ती की जा रही हैं. उग्रवाद प्रभावित इलाके के बोंडोंबार, पाखरगढ़ा, जवाखाड़, सेमरागढ़ा, सिसकारी पहाड़, डहर बाटी, बंगलापाठ समेत अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में अभियान चलाया गया.

अभियान जगुआर कमांडर चंदन कुमार, किस्को थाना प्रभारी अभिनव कुमार, पाखर पिकेट प्रभारी, सुजीत कुमार रंजन सिंह, नेलशन मिंज सैट, जगुआर व पुलिस बल के जवानों द्वारा चलाया जा रहा है. पुलिस के अभियान से ग्रामीणों में विश्वास बढ़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें