कैरो़ कैरो प्रखंड के गुड़ी स्कूल खेल मैदान में सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन एलआरडीसी सुजाता कुजूर, सांसद सुखदेव भगत के प्रखंड प्रतिनिधि समीद अंसारी, प्रखंड प्रमुख श्रीराम उरांव, जिला परिषद सदस्य सुखदेव उरांव, बीडीओ छंदा भट्टाचार्य, सीओ कुमारी शीला उरांव सहित अन्य अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में कृषि, मनरेगा, पशुपालन, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, बिजली, जन वितरण प्रणाली सहित अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी. आवास योजना, मनरेगा योजना, बिरसा सिंचाई कूप, बागवानी, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, मातृ वंदना, आयुष्मान, फसल बीमा आदि के लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये तथा परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. एलआरडीसी सुजाता कुजूर ने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायतों में सेवा का अधिकार सप्ताह शिविर आयोजित कर आवेदनों का यथासंभव निष्पादन किया गया है, शेष आवेदनों का समन्वय बनाकर शीघ्र निष्पादन किया जाये. सांसद प्रतिनिधि समीद अंसारी ने कहा कि सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत तय समय सीमा में सेवाएं मिलनी चाहिए, इसमें लापरवाही पर कार्रवाई का प्रावधान है. जिला परिषद सदस्य सुखदेव उरांव ने कुडुख भाषा में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जागरूक होने की अपील की. प्रखंड प्रमुख श्रीराम उरांव ने शिक्षा को जरूरी बताते हुए बच्चों को अच्छी शिक्षा देने पर जोर दिया. बीडीओ छंदा भट्टाचार्य ने सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर लाभ उठाने को प्रेरित किया. कार्यक्रम में मुखिया चंद्रमणि उरांव, पंचायत समिति सदस्य अंगनु उरांव, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी किशोर उरांव, सचिव शशिबाला कुजूर, लेखापाल अमन शिखर सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

