लोहरदगा़ श्रीहरि वनवासी विकास समिति द्वारा संचालित रामकली देवी सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में दीप तथा कलश सज्जा प्रतियोगिता हुई. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि हरिओम प्रजापति और राधा कृष्ण मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में कक्षा तृतीय से पंचम तक के विद्यार्थियों के लिए दीप सज्जा प्रतियोगिता और कक्षा षष्ठ के विद्यार्थियों के लिए कलश सज्जा प्रतियोगिता करायी गयी. राधा कृष्ण मिश्रा ने कहा कि जीवन में कला का बहुत महत्व है. रंगों के माध्यम से कलाकार अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करता है. दीप सज्जा और कलश सज्जा प्रतियोगिता बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने का मंच है. हरिओम प्रजापति ने कहा कि नयी शिक्षा नीति में मूर्तिकला और चित्रकला को शामिल किया गया है ताकि बच्चों की रचनात्मकता को आगे लाया जा सके. उन्होंने कहा कि बच्चों का प्रयास सराहनीय है और इन्हें प्रोत्साहन देने के लिए उचित मंच मिलना चाहिये. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका सुधा देवी, सुधांशु कुमार, जनार्दन सिंह, कोमल वर्मा, सोनू भगत, सुनीता सिंह, ज्योति वर्मा, पिंकी कुमारी, मालती देवघरिया, किमी कुमारी सहित विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे. पत्नी को गुजारा भत्ता नहीं देने पर गिरफ्तार, जेल गया
कुड़ू़ थाना क्षेत्र के मकांदू गांव निवासी मेराजुद्दीन पवरिंयां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लोहरदगा जेल भेज दिया़ बताया जाता है कि सेराजुद्दीन पवरिंयां ने विवाह के बाद पहली पत्नी को छोड़ दिया था. लोहरदगा न्यायालय ने भरण-पोषण के लिए गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया था लेकिन आरोपी गुजारा भत्ता नहीं दे रहा था इसके बाद पत्नी दोबारा न्यायालय की शरण में पहुंची इसके बाद न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया. बुधवार को आरोपी मकांदू गांव निवासी सेराजुद्दीन पवरियां को गिरफ्तार कर लोहरदगा जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

