9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाल दिवस मनाया गया

भारतीय जनता पार्टी, लोहरदगा जिला अध्यक्ष मनीर उरांव की अध्यक्षता में गुरुकुल शांति आश्रम परिसर में वीर बाल दिवस कार्यक्रम मनाया गया.

लोहरदगा. भारतीय जनता पार्टी, लोहरदगा जिला अध्यक्ष मनीर उरांव की अध्यक्षता में गुरुकुल शांति आश्रम परिसर में वीर बाल दिवस कार्यक्रम मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मनिका के पूर्व विधायक हरिकृष्णा सिंह उपस्थित रहे. कार्यक्रम की शुरुआत बालवीर के चित्र पर पुष्प अर्पण और वंदेमातरम् गीत के साथ हुई. हरिकृष्णा सिंह ने अपने संबोधन में गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबज़ादों, विशेषकर छोटे साहिबज़ादों बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी के अद्भुत साहस और बलिदान को याद किया. उन्होंने कहा कि साहिबज़ादों का जीवन हमें कई महत्वपूर्ण सीख देता है कि कठिन परिस्थितियों में भी सत्य और धर्म पर अडिग रहना, अल्प आयु में भी अन्याय के सामने निर्भीक होकर खड़े होना, आत्मसम्मान बनाए रखना, समाज और धर्म के हित को व्यक्तिगत हित से ऊपर रखना तथा बलिदान की भावना से बड़े उद्देश्य के लिए व्यक्तिगत सुख-समृद्धि त्यागना. उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि उम्र नहीं, बल्कि विचार और संकल्प महान कार्यों की शक्ति होते हैं.

जिला अध्यक्ष मनीर उरांव ने कहा कि वीर बालकों से हमें अपनी धर्म संस्कृति के प्रति सदैव तटस्थ रहने की प्रेरणा मिलती है. धर्म आक्रांताओं से भयभीत होकर विचारों से विमुख होना व्यक्तित्व को नष्ट करने जैसा है.

कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश प्रसाद, संयोजक नवीन कुमार टिंकू, सहसंयोजक अनिल उरांव, शरदचंद्र आर्य, मिथुन तमेड़ा, बाल कृष्णा सिंह, पशुपति नाथ पारस, जगनंदन पौराणिक, विनोद कुमार राय, राजकुमार वर्मा, लक्ष्मी नारायण भगत, संगिता कुमारी, विवेक चौहान, विजय खत्री, नेहा देवी, दीपक साहू सहित आश्रम के बाल आचार्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel