लोहरदगा़ पीएम श्री राजकीयकृत मध्य विद्यालय नवाड़ी पाड़ा में वॉक फॉर डिस्लेक्सिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर विद्यालय के छठी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों, शिक्षकों और माता समिति के सदस्यों ने लाल वस्त्र धारण कर मौन पदयात्रा की. बच्चों ने पोस्टर और तख्तियां लेकर संदेश दिया डिस्लेक्सिया कमजोरी नहीं, सीखने का अलग तरीका है, हर बच्चा होशियार है, बस तरीका अलग है, समझो, सहानुभूति रखो और समर्थन दो. पदयात्रा के बाद विद्यालय में पेंटिंग और रंगोली प्रतियोगिता हुई. साथ ही बच्चों को तारे जमीन पर फ़िल्म दिखाकर डिस्लेक्सिया से संबंधित जागरूकता बढ़ायी गयी. इसी क्रम में विद्यालय सभागार में बाल अधिकार संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी बीरेंद्र कुमार ने कहा कि बाल विवाह, बाल मजदूरी और यौन शोषण समाज के लिए कलंक हैं. प्रत्येक बच्चे को निडर होकर शिक्षा प्राप्त करने और सुरक्षित बचपन जीने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि पोक्सो एक्ट बच्चों की सुरक्षा के लिए बनाया गया सशक्त कानून है, जिसकी जानकारी सभी को होनी चाहिए. विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण राम ने कहा कि विद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास का स्थान है. उन्होंने कहा कि विद्यालय के किसी भी बच्चे को बाल मजदूरी या बाल विवाह की चपेट में नहीं आने देना हमारी जिम्मेदारी है. कार्यक्रम का संचालन विज्ञान शिक्षक राहुल कुमार ने किया और धन्यवाद ज्ञापन नेमहंती मिंज ने दिया. मौके पर सुमित्रा टोप्पो, नीलम कुमारी, रिसोर्स टीचर शिलवंती मिंज, सुष्मिता धान, माता समिति की सदस्य समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

