किस्को़ किस्को प्रखंड के देवदरिया पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय ठाकुराइन डेरा से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने विद्यालय पर गंभीर आरोप लगाये हैं. आरोप है कि विद्यालय में पढ़ाई के लिए आने वाले बच्चों से नाली और शौचालय की सफाई करवाई जाती है. इसको लेकर अभिभावकों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षा के मंदिर में बच्चों से जबरन शारीरिक श्रम करवाना न केवल कानूनन गलत है, बल्कि बच्चों के मानसिक और शैक्षणिक विकास पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालता है. उनका यह भी कहना है कि विद्यालय को विकास मद और साफ-सफाई के लिए अलग से राशि प्राप्त होती है, इसके बावजूद बच्चों से ही यह कार्य कराया जा रहा है, जो पूरी तरह अनुचित है. अभिभावकों ने साफ शब्दों में कहा कि वे अपने बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल भेजते हैं, न कि शौचालय और नाली साफ करने के लिए. स्थानीय मुखिया कामिल तोपनो ने कहा कि बच्चों से काम कराना गलत है और यदि मामला सही पाया गया तो उचित कार्रवाई की जायेगी. वहीं उपमुखिया आशीष प्रसाद ने आरोप लगाया कि विद्यालय में बच्चों को पैसे देकर भी सफाई कार्य कराया जाता है, जिस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

