15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चेहल्लुम मेला सह अस्त्र-शस्त्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, कहा

भंडरा प्रखंड के उदरंगी गांव मे चेहल्लुम मेला सह अस्त्र-शस्त्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

खेल के साथ-साथ शिक्षा व स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना चाहिए फोटो कार्यक्रम में शामिल लोग भंडरा लोहरदगा. भंडरा प्रखंड के उदरंगी गांव मे चेहल्लुम मेला सह अस्त्र-शस्त्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मेला का आयोजन अंजुमन इस्लामिया चेहल्लुम कमेटी उदरंगी ने किया. मेले में अस्त्र-शास्त्र चालन प्रतियोगिता के साथ-साथ कव्वाली का भी प्रोग्राम किया गया .जिसमे कई गांव के खिलाड़ियों ने अपने करतब दिखाये. प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि लोहरदगा अंजुमन के अध्यक्ष हाजी अब्दुल जब्बार अंसारी थे. मौके पर मनौवर अंसारी, विशिष्ट अतिथि अंजुमन इस्लामिया प्रखंड कमेटी भंडरा के सदर आफताब आलम भरनो प्रखंड सदर जहांगीर आलम हकीम अंसारी समाजसेवी संदीप मिश्रा, जुबेर अंसारी ,अख्तर अंसारी ,उदरंगी पंचायत के मुखिया परमेश्वर महली, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रवेज अंसारी, भंडरा प्रखंड सेक्रेट्री अब्दुल रऊफ, साजिद अंसारी सहित कई लोग थे. सभी अतिथियों को चेहल्लुम कमेटी उदरंगी के ओहदेदारों ने पगड़ी पोशी और बैज लगाकर स्वागत किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि हाजी अब्दुल जब्बार ने कहा कि इमाम हसन हुसैन की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाने देंगे. इस तरह के मेले का सफल आयोजन से आपसी भाईचारगी कायम होती है. प्रखंड सदर आफताब आलम ने कहा कि खेल के साथ-साथ शिक्षा स्वास्थ्य में भी ध्यान देना चाहिए. कहीं पर लोग खेल के माध्यम से मंजिल हासिल करते हैं तो कही पर शिक्षित होकर इसलिए गांव देहात के लोगों को खेल और शिक्षा दोनों पर ध्यान देने की जरूरत है. भंडरा थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह भी उपस्थित होकर लोगों को विश्वास दिलाया कि जनता की सेवा के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. जहां पर सामाजिक खेलकूद या अन्य तरह का कार्यक्रम हो वहां पर भी पुलिस प्रशासन का अहम भूमिका रहती है. मेले में लगभग डेढ़ दर्जन टीम उपस्थित होकर अपना एक से बढ़कर एक खेल प्रदर्शन किया. जिसके बाद खेल के अनुसार सभी टीमों को उचित पुरस्कार देकर नवाजा गया .मेले का समापन का घोषणा मुखिया परमेश्वर महली ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel