27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध व उग्रवाद को रोकने के लिए चलाया अभियान

थाना क्षेत्र में अपराध व उग्रवाद को रोकने के उद्देश्य से थाना प्रभारी के नेतृत्व में एसएसबी टीम के साथ अभियान चलाया गया

सेन्हा. थाना क्षेत्र में अपराध व उग्रवाद को रोकने के उद्देश्य से थाना प्रभारी के नेतृत्व में एसएसबी टीम के साथ अभियान चलाया गया.पुलिस अधीक्षक हारिश बिंन जमां के निर्देश पर थाना प्रभारी वारिश हुसैन द्वारा एसएसबी टीम और मोटरसाइकिल दस्ता के साथ थाना क्षेत्र के आलौदी,मुरकी तोड़ार,बुटी,भड़गांव सहित अन्य पंचायत के विभिन्न गांव टोला में संयुक्त अभियान चलाया गया. थाना प्रभारी वारिश हुसैन ने ग्रामीणों से मुलाकात कर कहा कि जनता का पुलिस के साथ बेहतर समन्वय बना रहे.जिसमें ग्रामीणों का सहयोग से अपराध व उग्रवाद पर अंकुश लगाया जा सकता है.जिसे गांव घर में ग्रामीण अमन चैन से गुजर बसर कर सकेंगे.वहीं ग्रामीणों से अपील किया कि गांव में आपसी सौहार्द व भाईचारा के साथ रहें. जिसे गांव घर में अमन शांति बना रहे और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्र का विकास हो.साथी ग्रामीणों को समझते हुए कहा कि आप अपने बच्चे बच्चियों को स्कूल भेजें और अच्छी शिक्षा दे, जिसे वह एक अच्छा नागरिक बन कर कर्तव्य का निर्वहन कर सके. ग्रामीण स्वयं और गांव टोला को सुरक्षित रख सकते हैं.साथ ही लोगों को बताया कि किसी तरह का अपराध से संबंधित सूचना देने के लिए अपना मोबाइल से 100 नंबर पर डायल कर सकते हैं. सूचना देने वालों का नाम पता गोपनीय रखा जायेगा. मौके पर वारिश हुसैन, एसएसबी की टीम व मोटरसाइकिल दस्ता के साथ शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें