23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दीपो की रोशनी से नहाया कैरो प्रखंड क्षेत्र

दीपो की रोशनी से नहाया कैरो प्रखंड क्षेत्र

कैरो. प्रखंड क्षेत्र में दीपावली हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. लोगों ने मां लक्ष्मी, गौरी और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर दीप जलाकर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. लोग अपने घरों और दुकानों की साफ-सफाई कर रंग-रोगन और सजावट कर आकर्षक रूप से सजाया. दीपावली की रात बच्चों और युवाओं ने आतिशबाजी कर पर्व का आनंद लिया. मान्यता है कि इसी दिन भगवान श्रीराम लंका विजय कर अयोध्या लौटे और भगवान श्रीकृष्ण ने नरकासुर का वध किया, साथ ही मां लक्ष्मी समुद्र मंथन से प्रकट हुईं. हालांकि, कुछ स्थानों पर लोग जुआ खेलते भी देखे गये. दीपावली के दौरान क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाये रखने के लिए पुलिस गश्त लगाते रही. खरचा में धूमधाम से हुई मां काली की पूजा, मेला आज

किस्को. देवदरिया पंचायत के खरचा गांव में दीपावली पर मां काली की पूजा का भव्य आयोजन किया गया. गुरुवार को मां काली की प्रतिमा स्थापित की गयी, इसके बाद तीन दिनों तक विधिवत पूजा-अर्चना और मेले का आयोजन हुआ. मंगलवार को पूजा संपन्न हुई़ बुधवार को मेले का आयोजन किया गया है. श्रद्धालुओं ने बड़े उत्साह के साथ पूजा-अर्चना में भाग लिया. मान्यता है कि मां काली अपने भक्तों की रक्षा करती हैं और शत्रुओं का नाश करती हैं. उपमुखिया आशीष प्रसाद ने बताया कि खरचा गांव में काली पूजा पिछले 43 वर्षों से निरंतर की जा रही है. इसकी शुरुआत 1982 में हुई थी और तब से प्रत्येक वर्ष यह परंपरा कायम है. पूजा के साथ मेले और जागरण कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते है़ं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel