अभिभावक-शिक्षक बैठक फोटो बच्चों को पुरस्कृत करते अतिथि किस्को. लोहरदगा के बेटहट पंचायत स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन अनमोल तिर्की की अध्यक्षता में किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थाना प्रभारी दिनेश कुमार उपस्थित रहे. बैठक में शत-प्रतिशत नामांकन एवं उपस्थिति सुनिश्चित करने, छात्रों में लर्निंग गैप को दूर करने, अभिभावक-शिक्षक सहयोग को बढ़ावा देने, रेल प्रोजेक्ट के तहत छात्रों की उपलब्धि, व्यवसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम, बुनियादी शिक्षा एवं स्वच्छता पखवाड़ा जैसे विषयों पर चर्चा हुई. टाटा सिनी ट्रस्ट के राहुल कुमार ने प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों से संबंधित वीडियो दिखाकर अभिभावकों के साथ विचार-विमर्श किया और नवाचारों को बच्चों की दिनचर्या में शामिल करने की अपील की. बच्चों के बीच धूम्रपान और तंबाकू-गुटका पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गयी, वहीं अभिभावकों के लिए कुर्सी रेस प्रतियोगिता भी हुई जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बच्चों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को आशीर्वचन दिया और स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए रेल प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त छात्रों को साबुनदानी और ब्रश-जीभी देकर सम्मानित किया. प्रथम उपस्थिति दर्ज कराने वाले अभिभावक को भी पुरस्कृत किया गया. महिला कुर्सी रेस में किरण देवी विजेता रहीं. सजग अभिभावक श्रेणी में अनीता उरांव, सुमन उरांव और पार्वती को सम्मानित किया गया. धूम्रपान पर डिबेट प्रतियोगिता में शैलेश खेरवार और शांति कच्छप को पुरस्कार मिला. कार्यक्रम में प्रभारी शिक्षक लाल अरविंद नाथ साहदेव, सिंकु प्रसाद केसरी, दीपशिखा मिंज, किरण मिंज सहित टाटा सिनी ट्रस्ट के सदस्य एवं बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

