लोहरदगा़ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कुड़ू मंडल के विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सामूहिक वंदे मातरम् गीत का गायन किया. इसमें मौके पर जिला मंत्री सह कार्यक्रम के संयोजक मिथुन तमेड़ा ने कहा कि वंदे मातरम् स्वदेशी आंदोलन का प्रमुख नारा बना और बाल गंगाधर तिलक, लाला लाजपत राय, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस जैसे अनेक क्रांतिकारियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना और इसी प्रबल राष्ट्रीय भावना और प्रेरक प्रभाव के कारण ब्रिटिश सरकार ने इस नारे के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया था. इस मौके पर मंडल अध्यक्ष विश्वजीत भारती ने कहा कि वंदे मातरम् यह एक शब्द मां भारती की साधना है, मां भारती की आराधना है. वंदे मातरम् शब्द हमें इतिहास में ले जाता है और यह हमारे वर्तमान को आत्मविश्वास से भर देता है और हमारे भविष्य को नया हौसला देता है़ उन्होंने कहा कि ऐसा कोई संकल्प नहीं जिसकी सिद्धि न हो सके़ मौके पर भूषण प्रसाद, कृष्णा मोदी, यदुनंदन तिवारी, मनोहर मोदी, नरेश साहू, सुभाष यादव, लाल गौरी शंकर नाथ शहदेव, सुधीर लोहरा, आमोद पाठक, विभिन्न विद्यालय के शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. संविधान दिवस पर कांग्रेस का कार्यक्रम आज
लोहरदगा.झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार संविधान दिवस के अवसर पर 26 नवंबर को पूर्वाह्न 11.30 बजे से लोहरदगा समाहरणालय के समक्ष जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में संविधान सम्मान संकल्प दिवस के रूप में मनाया जायेगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुखैर भगत ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में लोहरदगा लोकसभा के सांसद सुखदेव भगत, लोहरदगा के विधायक डॉ रामेश्वर उरांव, पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

