15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा ने किया सामूहिक गायन

वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा ने किया सामूहिक गायन

लोहरदगा़ भारतीय जनता पार्टी द्वारा राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन किया गया. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि देशभर में विभाजन के विरोध में हुए आंदोलनों के दौरान वंदे मातरम् राष्ट्रवाद, एकता और ब्रिटिश शासन के विरुद्ध प्रतिरोध का सशक्त प्रतीक बना. यह गीत स्वतंत्रता संग्राम के दौरान जनभावनाओं को जागृत करने का माध्यम रहा. कार्यक्रम की संयोजक सह जिला मंत्री मिथुन तामेड़ा ने बताया कि वर्ष 1875 में बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा इस गीत की रचना की गयी थी. इसका प्रथम सार्वजनिक वाचन वर्ष 1896 में कोलकाता में रविंद्रनाथ ठाकुर द्वारा किया गया. उन्होंने कहा कि वंदे मातरम् भारतीय संस्कृति और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है. जिला महामंत्री पशुपतिनाथ पारस ने जानकारी दी कि यह उत्सव सात नवंबर 2025 से प्रारंभ हुआ है और एक वर्ष तक जारी रहेगा. इस अवधि में भाजपा देशभर में वंदे मातरम् के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी. कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया. धीरज प्रसाद साहू ने धर्मेंद्र के निधन पर शोक जताया लोहरदगा. पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर शोक व्यक्त किया है. श्री साहू ने कहा कि भारतीय सिनेमा के महानायक और सरलता की जीवंत प्रतिमूर्ति धर्मेंद्र देओल जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. उन्होंने अपने अभिनय, विनम्रता और मानवीय संवेदनाओं से करोड़ों दिलों को जीता. सच में, एक युग का अंत हो गया. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel