14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक मालिकों का किसी भी प्रकार का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा : धीरज प्रसाद साहू

ट्रक मालिकों का किसी भी प्रकार का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा : धीरज प्रसाद साहू

लोहरदगा़ लोहरदगा–गुमला ट्रक ओनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से कहा गया कि हिंडाल्को कंपनी के एक कर्मचारी द्वारा ट्रक मालिकों को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाने और शोषण करने का प्रयास किया जा रहा है. इस संबंध में एसोसिएशन की ओर से पूर्व में कंपनी प्रबंधन को लिखित शिकायत दी जा चुकी है. बैठक के दौरान एसोसिएशन के संरक्षक सह पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू से दूरभाष पर बातचीत की गयी. उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया गया. धीरज साहू ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ट्रक मालिकों का किसी भी प्रकार का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि यदि हिंडाल्को या उसका कोई भी कर्मचारी ट्रक मालिकों के साथ अन्याय करता है, तो इसके खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जायेगा. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि कंपनी को जो समय सीमा दी गयी थी, वह मंगलवार को समाप्त हो रही है. यदि तय समय सीमा के भीतर समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन की शुरुआत करते हुए सभी ट्रकों का परिचालन बंद कर दिया जायेगा. पदाधिकारियों ने कहा कि यह कदम मजबूरी में उठाया जायेगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी कंपनी प्रबंधन की होगी. बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह, सचिव मुद्रिका यादव, कोषाध्यक्ष अभय सिंह, उपाध्यक्ष रहमत अंसारी, बरज सिंह, मो गुड्डू अंसारी, दीपक साहू, मोहम्मद गुड्डू, मो अमानुल्लाह, मो बबलू, मुख्तार अंसारी, मुन्ना खान, वीरेंद्र उरांव, संतोष साहू, मनीष सिंह, राजेश विश्वकर्मा, इरशाद उर्फ बब्लू सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel