लोहरदगा़ जिले के यंग वॉरियर फुटबॉल क्लब की खिलाड़ी अंशु उरांव ने झारखंड अंडर-14 महिला टीम में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट में तीन गोल किये. अंशु के लोहरदगा आगमन पर सांसद सुखदेव भगत ने अपने आवास में उन्हें सम्मानित किया. जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष और सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि लोहरदगा में काफी प्रतिभावान खिलाड़ी हैं. संघ के माध्यम से क्षेत्र के खिलाड़ियों को हमेशा उचित प्लेटफार्म दिलाने का प्रयास किया गया है. यंग वॉरियर के दो खिलाड़ियों को चयन ट्रायल के लिए धनबाद भेजा गया, जहां उनका चयन होकर कैंप का हिस्सा बनने का मौका मिला. कैंप में अंशु उरांव का चयन झारखंड टीम के लिए हुआ और उन्होंने अपनी प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित कर लोहरदगा़, अपने गांव और झारखंड के मान-सम्मान को बढ़ाया है. सांसद ने अंशु के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि जिले के अन्य खिलाड़ी जो आगे बढ़ना चाहते हैं, उन्हें जिला फुटबॉल संघ के माध्यम से आगे बढ़ने का निरंतर अवसर दिया जायेगा. इस मौकेपर पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अभिनव सिद्धार्थ, पूर्व राष्ट्रीय रेफरी एवं झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन रेफरी बोर्ड के डिप्टी चेयरमैन, इस्ट जोन के रेफरी एसेसर साजिद अहमद और संदीप उरांव उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

