10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

सीएम स्कूल ऑफ एक्सलेंस नदिया हिन्दू उच्च विद्यालय, लोहरदगा में एचआइवी/एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

जागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव है फोटो. मौजूद विधार्थी लोहरदगा. सीएम स्कूल ऑफ एक्सलेंस नदिया हिन्दू उच्च विद्यालय, लोहरदगा में एचआइवी/एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लोहरदगा एवं आईसीटीसी सदर अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ. कार्यक्रम का उद्देश्य एचआइवी और एड्स अधिनियम 2017 के तहत पीड़ित व्यक्तियों के कानूनी अधिकारों और उन्हें मिलने वाले सरकारी लाभों के बारे में जानकारी देनी थी. इस अवसर पर आईसीटीसी इंचार्ज डॉ अर्चना, पीएलवी अनिमा एक्का और विद्यालय के प्रिंसिपल निंश्चल मिंज उपस्थित रहे. वक्ताओं ने बताया कि एचआइवी/एड्स एक लाइलाज बीमारी है, लेकिन जागरूकता ही इसका सबसे बड़ा बचाव है. लोगों को संक्रमण से बचने के लिए आवश्यक जानकारी रखनी चाहिए. डॉ अर्चना ने विद्यार्थियों को समझाया कि एक ही ब्लेड या इंजेक्शन का बार-बार उपयोग, असुरक्षित यौन संबंध, गोदना और टैटू बनवाने में असुरक्षित उपकरणों का प्रयोग एचआइवी संक्रमण का कारण बन सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमें इन मामलों में विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए. साथ ही उन्होंने बताया कि एचआइवी/एड्स पीड़ितों को सरकार द्वारा ₹1000 प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जाती है और रेलवे टिकट में 75% रियायत मिलती है. लोहरदगा जिले में एक सौ से अधिक एचआइवी/एड्स पीड़ित हैं, जिन्हें भी सामान्य जीवन जीने का अधिकार है. डॉ अर्चना ने यह भी कहा कि यौन संक्रमण जैसी किसी भी समस्या में पुरुष या महिला को चिकित्सक से परामर्श अवश्य लेना चाहिए. कार्यक्रम का संचालन अनिमा एक्का ने किया और धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रिंसिपल निश्चल मिंज ने प्रस्तुत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel