कुड़ू़ अग्रसेन हितकारी सभा (अग्रवाल समाज) रांची के तत्वावधान में गुरुवार को प्रखंड के बालेश्वर प्रसाद अग्रवाल सरस्वती शिशु मंदिर, ओपा में 142 बच्चों तथा राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुंदगदा में 114 बच्चों के बीच स्वेटर व टोपी का वितरण किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ सरस्वती वंदना से किया गया. बच्चों ने स्वागत गान प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिनंदन किया. अग्रसेन हितकारी सभा के संरक्षक श्याम किशोर अग्रवाल, जो पूर्व में कुंदगदा विद्यालय के छात्र रह चुके हैं, ने बच्चों की आवश्यकता को देखते हुए यह पहल की. उन्होंने कहा कि शिक्षा सबसे बड़ी सेवा है और समाज का दायित्व है कि वह बच्चों को प्रोत्साहित करे. अतिथियों ने आचार्य एवं बहन जी को शाल देकर सम्मानित किया. अग्रवाल समाज के सूरज अग्रवाल ने कहा कि आज शिक्षा को व्यवसाय बनाया जा रहा है, लेकिन सरस्वती शिशु मंदिर जैसे विद्यालय बच्चों को पढ़ाई के साथ संस्कार भी देते हैं, जो समय की मांग है. ऐसे आयोजनों से बच्चों में बढ़ता आत्मविश्वास और उत्साह देखने को मिला. कार्यक्रम में प्रेम कुमार अग्रवाल, प्रभाकर प्रसाद अग्रवाल, काशी प्रसाद अग्रवाल, अजय कुमार अग्रवाल, मनीषा रानी, शारदा अग्रवाल, विजय कुमार अग्रवाल, राजेश कुमार गोयल, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, प्रधानाध्यापक आनंद साहू सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

