लोहरदगा बंदूक छोड़ो वॉलीबॉल खेलो अभियान के थाना स्तरीय फाइनल सुपर लीग मैच का आयोजन ललित नारायण स्टेडियम में किया गया. इस सुपर लीग मुकाबले का उदघाटन शहीद एसपी अजय कुमार सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि डीसी विनोद कुमार थे. उन्होंने कहा कि शहीद अजय मेमोरियल कप फॉर लोहरदगा वॉलीबॉल चैम्पियनशिप लीग लोहरदगा पुलिस का एक बेहतरीन प्रयास है. इसके आयोजन से समाज के मुख्य धारा से भटके लोगों को मुख्य धारा में आने का एक मौका मिलेगा. उपायुक्त ने कहा कि बंदूक किसी भी समस्या का समाधान नहीं है. सभी लोग विकास में अपनी भागीदारी निभायें. लोहरदगा जिला एक मॉडल जिला के रूप में उभरें. यह सभी का प्रयास होना चाहिए. विकास योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति पर बैठे लोगों तक पहुंचे इसके लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है.
इस अवसर पर पुलिस कप्तान कार्तिक एस ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज के मुख्य धारा से भटके लोगों को यह संदेश देना है कि जंगल के बाहर बढ़िया जीवन है. इसी संदेश को लोहरदगा के दुरूह ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए लोहरदगा पुलिस सामुदायिक पुलिसिंग की ओर से जाबांज शहीद पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह के नाम से यह वॉलीबॉल चैम्पियनशिप लीग मैच का आयोजन पूरे जिले में थाना स्तर पर किया गया. इसमें जिले के सभी नौ थानों एवं एक ओपी के अंतर्गत कुल 94 टीमों ने भाग लिया. इसके पूर्व 2016 में इसमें 72 टीमें भाग ली थी.