लोहरदगा : जिले में रंगों का त्योहार होली हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. होली की धूम हर ओर देखी गयी. हर तबके के लोगों में होली को लेकर जबरदस्त उत्साह था. चौक-चौराहों पर होली के गीत बजने एवं युवाओं के डांस से पूरा माहौल रंगीन हो गया था. दिन भर लोग रंग में डूबे रहे. जम कर मस्ती की. खाने-पीने का दौर चला और फिर शाम में अबीर-गुलाल उड़ाये गये.
लोगों ने एक-दूसरे के घर जाकर होली की मुबारकबाद दी. देर शाम तक ये सिलसिला चलता रहा. छोटी-मोटी घटनाओं को छोड़ कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. शराब के नशे में एक-दो दुर्घटनाएं हुई. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कर दिया गया.
सुरक्षा के थे व्यापक प्रबंध : होली को लेकर सुरक्षा के भी व्यापक बन्दोबस्त किये गये थे. चौक-चौराहों पर पुलिस बल ही तैनाती की गयी थी. पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था की गयी थी. पूरी स्थिति पर खुद एसपी मृत्युंजय कुमार नजर रखे हुए थे.