लोहरदगा : समाहरणालय के सभाकक्ष में उपायुक्त परमजीत कौर की अध्यक्षता में जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को स्वच्छ मतदान में सहयोग करने की बात कही. उपस्थित जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों से कहा गया कि चुनाव कार्य में लगे मतदानकर्मी आपके क्षेत्र में जाते हैं तो उनका आवश्यक सहयोग करें. जैसे रहने, खाने, सुरक्षा से संबंधित आवश्यक सहयोग उनके लिए जरूरी है. आदर्श आचार संहिता के विपरीत कोई कार्य नहीं करें.
चुनाव कार्य में पहुंचे मतदान कर्मियों को उनकी सुरक्षा के प्रति जानकारी दें. चुनाव कार्य में लगे मतदान कर्मी को हर जगह की जानकारी नहीं होती है. जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को निर्देश दिया गया कि मतदान के दिन सभी दुकानदार अपने गांवों में रहेंगे तथा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन होने पर इसकी सूचना देंगे.
बैठक में सभी पदाधिकारियों का नंबर भी दिया गया है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर सूचना दे सकें. मतदाताओं को स्वच्छ मतदान हेतु प्रेरित करने की भी जिम्मेवारी दी गयी. साथ ही जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को आचार संहिता के विपरीत कार्य नहीं करने का निर्देश दिया गया. मौके पर एसपी मृत्युंजय कुमार, एसी बद्री नाथ चौबे, एसडीओ अखौरी शशांक सिन्हा, सुरेश ठाकुर सहित डीलर मौजूद थे.