Advertisement
आज के बच्चे कल के नागरिक : बीके बालाजिनप्पा
लोहरदगा : यतिराज डिवाइन स्पार्क पब्लिक स्कूल सेरेंगहातु में प्रतियोेगिता का आयोजन बीके बालाजिनप्पा की अध्यक्षता में किया गया. मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने प्रतिभा को प्रदर्शित किया जिसमें गाना, नृत्य, भाषण, पहाड़ा बोलना, चुटकुले, स्वलिखित कहानी, कविता आदि प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. मोैके पर बीकेबालाजिनप्पा ने बच्चों के […]
लोहरदगा : यतिराज डिवाइन स्पार्क पब्लिक स्कूल सेरेंगहातु में प्रतियोेगिता का आयोजन बीके बालाजिनप्पा की अध्यक्षता में किया गया.
मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने प्रतिभा को प्रदर्शित किया जिसमें गाना, नृत्य, भाषण, पहाड़ा बोलना, चुटकुले, स्वलिखित कहानी, कविता आदि प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. मोैके पर बीकेबालाजिनप्पा ने बच्चों के सर्वांगीण विकास की ओर ध्यान रखना जरूरी एवं अनिवार्य बताया. प्रतियोगिता युग में पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद, कला, नृत्य आदि में भी भाग लेना आवश्यक है. इससे शारीरिक, मानसिक ओैर नैतिक क्षमता बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि आज के बच्चे कल के नागरिक हैं.
मौके पर सभी अभिभावकों को मतदान करने को कहा. मौके पर मृत्यूुजय मधुप, विवेक अनाल, शिवम, अभिनव, उत्पल, निकिता, संध्या पाठक, सुजाता गोप, राजकिशोर साहू, मनोज कुमार, राजमुनी देवी, बालो देवी, बिंदू देवी, किरण देवी, लालदेव तिर्की, गौरी प्रजापति आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement