लोहरदगा : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आलोक कुमार दुबे, राजेश ठाकुर, सूर्यकांत शुक्ला, सन्नी सिंह सिंकू, ठाकुर प्रसाद के नेतृत्व में कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. बैठक भी की गयी. प्रदेश कांग्रेस कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राजेश ठाकुर ने कहा कि लोहरदगा की जनता को सेवक चाहिए.
सजायाफ्ता नहीं. लोहरदगा की जनता ने पांच साल के लिए अपना प्रतिनिधि बनाया था, लेकिन वर्षो पहले किये गये कारनामों ने आज ये स्थिति उत्पन्न कर दी है. इसके लिए जिम्मेवार कौन है, यह जनता को बताना होगा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सूर्यकांत शुक्ला ने कहा कि लोहरदगा की शान और प्रतिष्ठा का यह उपचुनाव झारखंड की राजनीति की दशा व दिशा तय करेगी एवं विकास को रेखांकित करेगा. मौके पर सहीफ अंसारी, रुपेंद्र उरांव, चरकू महतो, बिहारी पाहन, बासुदेव उरांव, बाबर अंसारी, इदरीश अंसारी, सिदिक अंसारी आदि मौजूद थे.