फोटो एलडीजीए-2 कार्यक्रम में मौजूद लोग.लोहरदगा. 14 दिवसीय परिवार स्वास्थ्य मेला पखवारा का शुभारंभ सदर अस्पताल में जिप अध्यक्ष जयवंती कुमारी भगत ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इस अवसर पर सदर अस्पताल परिसर में परिवार नियोजन का शिविर का भी आयोजन किया गया. शिविर में छह बंध्याकरण, चार पुरुष नसबंदी भी किये गये. शिविर में परिवार नियोजन मंे अपनाये जानेवाले सामग्रियेां, विधियों एवं उपायों की विस्तृत जानकारी दी गयी. जिप अध्यक्ष ने लोगों को आह्वान करते हुए कहा कि इसका लाभ लोगों को लेना चाहिए. सिविल सर्जन डॉ विरोनेन तिर्की ने बताया कि पुरुष नसबंदी किसी भी समय करायी जा सकती है. महिला बंध्याकरण प्रसव के साथ दिनों के अंदर या छह सप्ताह बाद कराना ठीक है. यह स्तनपान करानेवाली महिलाओं तथा स्तनपान नहीं करानेवाली महिलाओं के साथ भी लागू होता है. शिविर में गर्भ निरोधक गोलिया, प्रोजेस्टिंग वाले सूई, कंडोम आदि की भी जानकारी दी गयी. बताया कि खासकर महिलाओं को इन सुविधाओं का इस्तेमाल कर परिवार नियोजन कराते हुए जनसंख्या वृद्धि पर रोक लगायी जा सकती है. उन्होंने गर्भनिरोधक गोलियों से होनेवाली लाभों की भी जानकारी दी. शिविर में पुरुष नसबंदी एवं महिला बंध्याकरण में मिलनेवाली राशि तथा सहियाओं की भूमिका की जानकारी दी गयी. मौके पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी योगेश्वर राम, डीएस पीसी हेम्ब्रम, डॉ अखिलेश्वर प्रसाद, डॉ इशरत जहां, डॉ आरती साहू, डॉ सुदामा राम, लेखापाल विकास कुमार सिंह, मोहम्मद शाह नवाज, चंद्रशेखर चौधरी सहित स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
स्वास्थ्य मेला पखवारा का शुभारंभ
फोटो एलडीजीए-2 कार्यक्रम में मौजूद लोग.लोहरदगा. 14 दिवसीय परिवार स्वास्थ्य मेला पखवारा का शुभारंभ सदर अस्पताल में जिप अध्यक्ष जयवंती कुमारी भगत ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इस अवसर पर सदर अस्पताल परिसर में परिवार नियोजन का शिविर का भी आयोजन किया गया. शिविर में छह बंध्याकरण, चार पुरुष नसबंदी भी किये गये. शिविर में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement