फोटो- एलडीजीए- 14 परिजनों के साथ जोसेफ मुंडू.लोहरदगा. झारखंड का बालक आंध्रप्रदेश के गलियों में भटक रहा था, जिसे उसके परिजनों से बाल कल्याण समिति के लोगों ने मिलाया. जोसेफ मुंडू पिता नाथएल मुुंडू माता अनिता मुंडू ग्राम गुरुहातू थाना तमाड़ जिला रांची एक जुलाई 2014 को अपने गांव के आसपास के 10 लोगों के साथ काम करने सिकंदराबाद गया था. इसी क्रम में उसके नौ साथी कहीं और काम करने चले गये. इसी बीच जोसेफ के साथ सड़क दुर्घटना हो गयी. स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया और दो दिनों के बाद उसे होश हुआ तो वह पुन: उसी कंपनी में गया, जहां वह नौकरी करता था. इसी बीच भंडरा प्रखंड के बेदाल गांव निवासी रामपाल कुमार आंध्रप्रदेश धूमने गये तो उन्हें ये जानकारी हुई. उन्हें कंपनी के लोगों ने 2000 रुपये देकर जोसेफ को उनके साथ झारख्ंाड भेज दिया. कहा कि इसके घरवालों को बता देना है कि इसके मजदूरी की राशि कंपनी में है. वे लोग बैंक में खाता खोल कर बतायेंंगे तो पैसा बैंक में जमा कर दिया जायेगा. इसी बीच चाइल्ड लाइन को फोन किया गया और जोसेफ के परिजनों से संपर्क कर उन्हें लोहरदगा बुला कर उनके पुत्र को सौंप दिया गया. इस मौके पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी विरेंद्र कुमार, बाल संरक्षण कल्याण समिति की मालती वर्मा, बालकृष्णा सिंह, अनुरंजन कुमार, लक्ष्मण महतो, राजू महतो, सूरज मोहन साहू सहित अन्य लोग मौजूद थे.
लेटेस्ट वीडियो
:11:::: झारखंड का बालक आंध्रप्रदेश में भटक रहा था, परिजनों को सौंपा गया
फोटो- एलडीजीए- 14 परिजनों के साथ जोसेफ मुंडू.लोहरदगा. झारखंड का बालक आंध्रप्रदेश के गलियों में भटक रहा था, जिसे उसके परिजनों से बाल कल्याण समिति के लोगों ने मिलाया. जोसेफ मुंडू पिता नाथएल मुुंडू माता अनिता मुंडू ग्राम गुरुहातू थाना तमाड़ जिला रांची एक जुलाई 2014 को अपने गांव के आसपास के 10 लोगों के […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
