Advertisement
गुड फ्राइडे मना, प्रार्थना हुई
लोहरदगा : जिले में गुड फ्राइडे मनाया गया. इस मौके पर ईसाई समुदाय के लोगों ने व्रत रख कर और प्रार्थना कर इस पर्व को मनाया. जिले में उसरुलाइन चर्च परिसर एवं पतरा टोली चर्च परिसर तथा अन्य चचरे में गुड फ्राइडे को लेकर ईसाई धर्मावलंबियों द्वारा सुबह से ही प्रार्थना की गयी. मौके पर […]
लोहरदगा : जिले में गुड फ्राइडे मनाया गया. इस मौके पर ईसाई समुदाय के लोगों ने व्रत रख कर और प्रार्थना कर इस पर्व को मनाया. जिले में उसरुलाइन चर्च परिसर एवं पतरा टोली चर्च परिसर तथा अन्य चचरे में गुड फ्राइडे को लेकर ईसाई धर्मावलंबियों द्वारा सुबह से ही प्रार्थना की गयी. मौके पर फादर इगAूस लकड़ा, फादर रंजित लकड़ा, फादर एलेक्स, फादर आनंद लकड़ा द्वारा प्रार्थना संपन्न कराया गया. इसके पूर्व फादर एलेक्स द्वारा मिस्सा अनुष्ठान संपन्न कराया गया.
उपस्थित फादर द्वारा ईसाई धर्मावलंबियों को प्रार्थना के बाद कहा कि गुड फ्राइडे प्रेम और क्षमा का संदेश देता है. आज ही के दिन प्रभु यीशु ने संसार के गुनाहों के लिए अपने प्राण को अर्पित किया था. इसी दिन यीशु को क्रूस पर चढ़ाया गया था.
यीशु के बलिदान देने की वजह से ही इस दिन को गुड फ्र ाइडे कहते हैं. इसाई धर्मावलंबी 40 दिनों तक त्याग, तपस्या, उपवास, परहेज तथा प्रायति के बाद पवित्र गुड फ्र ाइडे को प्रभु यीशु का बलिदान दिवस मनाते हैं. गुड फ्राइडे के मौके पर उसरुलाइन चर्च परिसर में बड़ी संख्या में इसाई धर्मावलंबी महिलाएं पहुंच कर प्रार्थना की तथा ईश्वर से अपने गुनाहों को माफ करने की मन्नतें मांगी. कहा जाता है कि इस दिन ईश्वर से क्षमा की याचना करने वाले को ईश्वर माफ कर देते हैं. पतराटोली चर्च में शहरी एवं ग्रामीण इलाकों से काफी संख्या में ईसाई धर्मावलंबी पहुंच कर पवित्र प्रार्थना में शामिल हुए.
मौके पर अनिल कुमार, भिंसेंट मिंज, सुनिल मिंज, सिस्टर डॉ एलिन,सिस्टर जसिंता, संजय टोप्पो, निरंजन एक्का, संदीप तलान, विश्रम केरकेटटा, सामुएल लकड़ा, जयचंद कुजूर, लुथर कु जूर, अमृत किशोर लकड़ा, मारिस तिर्की, मनीष किंडो सहित बड़ी संख्या में ईसाई धर्मावलंबी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement