फोटो- एलडीजीए- 19 मंगलापाठ करती महिलाएं.लोहरदगा. राणी सती मंडल के तत्वावधान में ठाकुरबाड़ी मंदिर मेें राणी सती दादीजी की मंगसीर बदी नवमी महोत्सव श्रद्धा, भक्ति एवं उल्लास के साथ मनाया गया. महोत्सव का शुभारंभ महिलाओं ने सामूहिक मंगला पाठ से किया. मंगला पाठ में महिलाएं परंपरागत राजस्थानी वेश भूषा चुनरी एवं ओढ़ना ओढ़ कर भाग लीं. मनमोहक भजन एवं गीत से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. दादी जी के दरबार में राणी सती दादीजी का श्रृंगार किया गया. मंगला पाठ में शकुंतला राजगडि़या, राधा देवी, मंजुला केडिया, कल्पानी पोद्दार, निर्मला शर्मा, मंजू सर्राफ, प्रीति केडिया, अंजलि सर्राफ, मधु राजगडि़या, उषा पोद्दार, सोनिया पोद्दार, रेखा बंका रेखा मोदी, मंजू पोद्दार आदि शामिल थी. संध्या 8 बजे अखंड ज्योत प्रज्वलित कर एवं पूजा-अर्चना कर भजन कीर्तन प्रारंभ किया गया. भजन जागरण में राजेंद्र सर्राफ, रोमिल बंका, संजय सर्राफ, रुपेश चौधरी, किशोर बंका, कन्हाई राजगडि़या ने दादी जी का भजन गाये. जिससे रात भर भक्तजन भक्ति के रस मे झूमते रहे. भजन जागरण का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ किया गया. मौके पर शिवप्रसाद राजगडि़या, सीताराम शर्मा, प्रमोद पोद्दार, रामप्रकाश मोदी, पवन पोद्दार, शैलेश पोद्दार, रुपंश चौधरी, प्रतीक पोद्दार, मोहनदास सहित बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
::3:::: धूमधाम से मना राणी सती दादीजी की महोत्सव
फोटो- एलडीजीए- 19 मंगलापाठ करती महिलाएं.लोहरदगा. राणी सती मंडल के तत्वावधान में ठाकुरबाड़ी मंदिर मेें राणी सती दादीजी की मंगसीर बदी नवमी महोत्सव श्रद्धा, भक्ति एवं उल्लास के साथ मनाया गया. महोत्सव का शुभारंभ महिलाओं ने सामूहिक मंगला पाठ से किया. मंगला पाठ में महिलाएं परंपरागत राजस्थानी वेश भूषा चुनरी एवं ओढ़ना ओढ़ कर भाग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement