33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास के लिए जनता वोट दें : भूषण

13 गुम 5 में समर्थकों के साथ भूषणगुमला. गुमला विस सीट के झामुमो प्रत्याशी भूषण तिर्की ने गुरुवार को गुमला, जारी, डुमरी व चैनपुर प्रखंड का दौरा किये. लोगों से विकास के लिए वोट देने की अपील की. कहा कि राज्य के विकास व गुमला विधानसभा क्षेत्र का हालात बदलने के लिए जनता को जागरूक […]

13 गुम 5 में समर्थकों के साथ भूषणगुमला. गुमला विस सीट के झामुमो प्रत्याशी भूषण तिर्की ने गुरुवार को गुमला, जारी, डुमरी व चैनपुर प्रखंड का दौरा किये. लोगों से विकास के लिए वोट देने की अपील की. कहा कि राज्य के विकास व गुमला विधानसभा क्षेत्र का हालात बदलने के लिए जनता को जागरूक होना होगा. हर एक वोटर अपने हक व अधिकार के लिए वोट दें. तभी इस क्षेत्र व राज्य की तकदीर व तसवीर बदल सकती है. भाजपा के कार्यों को जनता देख चुकी है. किस प्रकार भाजपा ने राज्य की जनता को ठगने का काम किया है. कांग्रेस ने तो इस राज्य में राजनीति प्रयोग कर डूबा दिया है. उन्होंने लोगों से 14 नवंबर को जारी में आयोजित जनसभा में भाग लेने की अपील की. सभा को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन संबोधित करेंगे.एरोड्राम में झामुमो का दूसरा चुनावी सभा 16 कोगुमला. झामुमो का चुनावी सभा 16 नवंबर को गुमला शहर से तीन किमी दूर एरोड्राम में है. इसमें राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूर्व सीएम शिबू सोरेन, स्वतिलेश्वर साहू की पत्नी साबी साहू, बिशुनपुर विस के प्रत्याशी चमरा लिंडा, गुमला विस के प्रत्याशी भूषण तिर्की उपस्थित रहेंगे. सीएम हेलीकॉप्टर से आयेंगे. एरोड्राम के बाद ढिढौली गांव में भी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर झामुमो ने तैयारी शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें