कानाफूसी के लिएलोहरदगा. चुनाव के मौके पर चर्चा-परिचर्चा का दौर जारी है. इसके लिए मुख्य स्थान चाय-पान की दुकान और चौक-चौराहे हैं. अभी लोगों की पूछ बढ़ गयी है और दलों के प्रत्याशी उन्हें भाव दे रहे हैं. मुर्ग-मस्सलम का कहना ही नहीं. मुख्य रुप से दो प्रत्याशी ही खुले दिल से सदाबहारी कर रहे हैं. सूचना दाता रिपोर्ट देता है कि अमुक व्यक्ति विरोधी दल को मदद कर रहा है तो प्रत्याशी सक्रिय हो जाते हैं और तत्काल उसे मैनेज किया जा रहा है. सबसे ज्यादा मैनेज फुलवाली पार्टी के लोगों को हाथ के माध्यम से किया जा रहा है. चौक-चौराहों पर फुलवाली पार्टी के लोग कहते फिर रहे हैं कि यदि गंठबंधन वाले जीत जायेंगे तो यह सीट भाजपा के हाथ से सदा के लिए निकल जायेगा. विभीषणों की संख्या बढ़ गयी है और लोग जम कर इधर की बात उधर करने में जुटे हैं. थोड़े बहुत वैसे लोग भी हैं, जिन्हें मौका नहीं मिल रहा है तो वे लोग फल वाली पार्टी से भाव नहीं मिलने की बात कह कर रूठने का नाटक कर रहे हैं लेकिन फुल वाली पार्टी में जो लोग समझदार माने जाते हैं वे लोग सब कुछ मैनेज कर अपना काम निकाल रहे हैं. लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में अभी तक खुल कर प्रचार अभियान की शुरुआत नहीं हुई है. हर कोई चाह रहा है कि उन्हंे आकर कोई मनाये और वे प्रचार में जायें.
BREAKING NEWS
बॉक्स :::: बढ़ गयी है विभीषणों की संख्या
कानाफूसी के लिएलोहरदगा. चुनाव के मौके पर चर्चा-परिचर्चा का दौर जारी है. इसके लिए मुख्य स्थान चाय-पान की दुकान और चौक-चौराहे हैं. अभी लोगों की पूछ बढ़ गयी है और दलों के प्रत्याशी उन्हें भाव दे रहे हैं. मुर्ग-मस्सलम का कहना ही नहीं. मुख्य रुप से दो प्रत्याशी ही खुले दिल से सदाबहारी कर रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement