11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमल ने कई गांव का दौरा किया

लोहरदगा. भाजपा-आजसू पार्टी के लोहरदगा विधानसभा से संयुक्त उम्मीदवार कमल किशोर भगत ने बैठक में कहा कि पार्टी का गंठबंधन विकास की सोच के तहत हुई है. यह संभव तभी होगा, जब राज्य में स्थायी सरकार बनेगी. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो का विजन विकास है. श्री […]

लोहरदगा. भाजपा-आजसू पार्टी के लोहरदगा विधानसभा से संयुक्त उम्मीदवार कमल किशोर भगत ने बैठक में कहा कि पार्टी का गंठबंधन विकास की सोच के तहत हुई है. यह संभव तभी होगा, जब राज्य में स्थायी सरकार बनेगी. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो का विजन विकास है. श्री भगत ने कु डू प्रख्ंाड के दर्जनों गांवों का दौरा कर चुनावी जनसंपर्क अभियान चलाया. कहा कि कांग्रेस मुक्त देश का नारा के साथ पूरे देश से कांग्रेस का पत्ता साफ हो गया. अब विधानसभा में कांग्रेस क ा सफाया तय है. झारखंड में खनिज संपदा हैं. यहां के पैसे से पूरा देश चलता है फिर भी हमारे राज्य को गरीब नहीं रहना चाहिए. कांग्रेस के लोगों ने राज्य की जनता को अनपढ़, गरीब और बीपीएल बना कर रखा ताकि वे राज्य में राज कर सके. एनडीए की सरकार की सोच लोगों को रोजगार से जोड़ कर आत्मनिर्भर बनाना है. श्री भगत ने कहा कि उन्हें पांच क्षेत्र का नेतृत्व करने का मौका आपने दिया. इन समय में कई बड़ी योजनाओं को कराया. आगे मौका मिलता है तो अधूरे कार्यों को पूरा करने का काम करंेगे. जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत श्री भगत चीरी, चीरी सरना टोली, बड़का टोली, कड़ाक, उमरी, मन्हो, चंदलासो, इटरा, हुलसिरी, ककरगढ़, महुगांव, लापुर, भटखिजरी सहित कई गांवों का दौरा किया. गांव के लोगों की समस्याएं सुनीं. मौके पर लाल गुडडू नाथ शाहदेव, कलीम खान, प्रमेश्वर भगत, संजीव भगत, अमीन अंसारी, हसीम, बुहथे उरांव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें