फ्लैग ::: उपायुक्त विनोद शंकर सिंह ने कहाडीसी ने पत्रकारों को चुनाव की तैयारियों से अवगत करायाफोटो- एलडीजीए- 23 जानकारी देते उपायुक्त.लोहरदगा. विधानसभा चुनाव को लेकर उपायुक्त विनोद शंकर सिंह ने पत्रकारों को चुनाव की तैयारियां के संबंध में जानकारियां दी. डीसी ने बताया कि जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 279638 है, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 144497 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 134352 है. सेवा मतदाताओं की संख्या 789 है. संवेदनशील बूथों की संख्या 89, अतिसंवेदनशील बूथों की संख्या 202, सामान्य बूथों की संख्या 72 एवं क्रीटीकल बूथों की संख्या 45 है. चुनाव के दौरान 37 कैमरों से वीडीओग्राफी की जायेगी और 24 बूथों पर वेब कॉस्टिंग होगी. बूथों का सत्यापन बीडीओ एवं सीओ के द्वारा पूरा कर लिया गया है. जिले में स्वीप कार्यक्रम का शुभारंभ दो नवंबर को किया गया. इसके बाद प्रखंड स्तरीय दौड़, मतदाता मेला, नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. उच्च विद्यालयों में क्विज प्रतियोगिता तथा महाविद्यालयों में भी जागरूकता कार्यक्रम अभियान चलाया गया. मतदाता जागरूकता सहभागी संस्थाओं, डाक घर, उच्च विद्यालय एवं मध्य विद्यालय के प्राचार्यो, समन्वयक, नेहरु युवा कंे्र द्र, सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं के साथ बैठक किया गया. मतदाताओं से पोस्टकार्ड, एसएमएस के माध्यम से भी मतदान के लिए अपील की गयी. राज्य स्थापना दिवस पर मतदाताओं के साथ जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा. उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों में बीएलओ द्वारा मतदाता मेला का आयोजन किया गया. सम्मेलन में कहा गया कि सभी विद्यालयों द्वारा प्रभातफेरी जिला प्रशासन द्वारा प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. रेडक्रॉस, मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य भी जागरूक ता कार्यक्रम चलायेंगे. डीलरों के साथ बैठक एवं आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका द्वारा संपर्क स्थापित कर जागरूकता चलाने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने कहा कि वोटर परचा पांच नवंबर को सभी 363 केंद्रों के बीएलओ को उपलब्ध कराया गया, जिसे 16 नवंबर को प्रारंभ कर 20 नवंबर को दिया जायेगा. मतदान से जुड़े पदाधिकारी कर्मचारियों को पांच चरणों में प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रथम चरण का प्रशिक्षण छह नवंबर एवं द्वितीय चरण का प्रशिक्षण आठ नवंबर संपन्न कराया गया. उपायुक्त श्री सिंह ने बताया कि बैलेट यूनिट 834 उपलब्ध है तथा कंट्रोल यूनिट 439 उपलब्ध है. जिले में आदर्श आचार संहिता के लिए एमसीसी टीम की संख्या सात, स्टेटिक्स सर्विलांस टीम पांच, फ्लाइंग स्कावायड तीन, चेक पोस्ट चार बनाये गये हैं. आदर्श आचार संहिता उल्लंघन तथा प्राथमिकी की संख्या शून्य है. जिले में लाइसेंसी शस्त्रों की संख्या 617, जमा शस्त्रों की संख्या 239 है. सीआरपीसी के तहत 290 व्यक्तियों पर निरोधात्मक कार्रवाई कर 197 लोगों के विरूद्ध केस दर्ज है. मौके पर एसपी मनोज रतन चोथे, डीडीसी छवि रंजन, अपर समाहर्ता अवध्ेाश कुमार पांडेय, एसडीओ सौरव कुमार सिन्हा, मीडिया सेल के प्रभारी वैभव मनी त्रिपाठी मौजूद थे.
लेटेस्ट वीडियो
लीड ::3::: 37 कैमरों से वीडीओग्राफी होगी
फ्लैग ::: उपायुक्त विनोद शंकर सिंह ने कहाडीसी ने पत्रकारों को चुनाव की तैयारियों से अवगत करायाफोटो- एलडीजीए- 23 जानकारी देते उपायुक्त.लोहरदगा. विधानसभा चुनाव को लेकर उपायुक्त विनोद शंकर सिंह ने पत्रकारों को चुनाव की तैयारियां के संबंध में जानकारियां दी. डीसी ने बताया कि जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 279638 है, जिसमें पुरुष […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
