किस्को. खरकी पंचायत के सेमरडीह बिरहोर कॉलोनी में वर्ष 2012 में बाहर से आये लोगों के पास आवश्यक कागजात नहीं होने के कारण प्रमाण पत्र निर्गत कराने और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में समस्या हो रही थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्राम सभा आयोजित कर सेवा के अधिकार कार्यक्रम के तहत प्रशासन द्वारा स्थानीय आवासीय प्रमाण पत्र ऑन द स्पॉट निर्गत किया गया. मौके पर सीओ अजय कुमार ने बताया कि आदिम जनजाति परिवार के 15 लोगों का प्रमाण पत्र निर्गत किया गया है. कागजात के अभाव में इन परिवारों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था. साथ ही आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड व अन्य प्रमाण पत्र भी नहीं बन पा रहे थे. उन्होंने बताया कि कुल 18 चिह्तनि आदिम जनजाति परिवारों में से 15 लोगों को आवासीय प्रमाण पत्र जारी किया गया है. वहीं, तीन लोगों को जल्द ही प्रमाण पत्र निर्माण कर आवश्यक अन्य दस्तावेज उपलब्ध कराकर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा. प्रो सुरा उरांव का निधन
लोहरदगा. बलदेव साहू कॉलेज लोहरदगा से सेवानिवृत वरिष्ठ प्रोफेसर सुरा उरांव का 26 नवंबर को आकस्मिक निधन हो गया. वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. प्रोफेसर सुरा उरांव कुड़ुख विभाग के विभागाध्यक्ष थे साथ ही आदिवासी पड़हा समाज देवान और सामाजिक अगुवा भी थे. वे राजनीति में भी सक्रिय थे. उनके निधन पर समाज के लोगों ने शोक व्यक्त किया है. शोक व्यक्त करने वालों में सांसद सुखदेव भगत, धीरज प्रसाद साहू, मनी उरांव, सुखैर भगत, बिनदेश्वर बेक, ओमप्रकाश सिंह सहित अन्य लोगों का नाम शामिल है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

