लोहरदगा : कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया. इस योजना के माध्यम से 605 छात्राओं को दवाई खिलायी गयी. प्रभारी डॉ. दिव्या निशि ने बताया कि कृमि छुटकारा, सेहतमंद भविष्य हमारा कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं को कृमि नियंत्रण की दवाई एल्बेंडाजोल की गोली खिलायी जा रही है.
बताया गया कि कृमि संक्रमण के रोकथाम के लिए नाखून की सफाई, आसपास की सफाई, हमेशा साफ पानी पीयें, खाना को ढक कर रखें , खाने के पहले हाथ साबुन से धोयें, शौच के लिए शौचालय का प्रयोग करने की सलाद दी गयी. सेन्हा प्रखंड में 44 हजार 150 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसमें पहले चरण में 80 प्रतिशत बच्चों को दवा खिलायी गयी.