28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमन-चैन को लेकर आमजन प्रयासरत

कुड़ू : जिले में पिछले 10 दिनों से जारी कर्फ्यू के दौरान शनिवार को दो पालियों में साढ़े सात घंटे की ढील दी गयी़ शनिवार को प्रखंड क्षेत्र में अमन-चैन तथा आम जनजीवन पटरी पर लौटती नजर आयी. साथ ही सभी स्कूल, कॉलेज, शहरी क्षेत्र के सभी सरकारी तथा गैर सरकारी प्रतिष्ठान खुलने से शहरी […]

कुड़ू : जिले में पिछले 10 दिनों से जारी कर्फ्यू के दौरान शनिवार को दो पालियों में साढ़े सात घंटे की ढील दी गयी़ शनिवार को प्रखंड क्षेत्र में अमन-चैन तथा आम जनजीवन पटरी पर लौटती नजर आयी. साथ ही सभी स्कूल, कॉलेज, शहरी क्षेत्र के सभी सरकारी तथा गैर सरकारी प्रतिष्ठान खुलने से शहरी क्षेत्र से लेकर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र गुलजार नजर आया. दोपहर बारह बजे से दो बजे तक जारी कर्फ्यू के दौरान आम जनजीवन पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिला.

आम दिनों की तरह पहली बार शनिवार को जनजीवन सामान्य रहा. सभी चौक-चौराहों पर भीड़ रही. शनिवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय समेत पंचायत सचिवालय में आमजन पहुंचे तथा अपना काम कराया. शनिवार से प्रखंड के सभी सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूल व काॅलेज खुलने से विद्यार्थियों में खुशी देखी गयी.

सरस्वती पूजा करनेवालों ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी तथा पुलिस जवानों की निगरानी में विभिन्न नदियों, तालाबों तथा जलाशयों में प्रतिमा का विसर्जन किया. आम जनजीवन बहाल करने को लेकर बीडीओ मनोरंजन कुमार, थाना प्रभारी हरिऔध करमाली तथा प्रतिनियुक्त पुलिस इंस्पेक्टर रवि प्रकाश लगातार क्षेत्र का भ्रमण करते हुए आमजनों से अमन-चैन बहाल रखने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें