30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति के वियोग में पत्नी की भी हो गयी मौत साथ निकली शवयात्रा

भंडरा : पति के निधन के एक घंटे बाद ही पत्नी भी चल बसी. मामला जिले के भंडरा प्रखंड के भैरो गांव का है. जानकारी के अनुसार, बालेश्वर साहू (75) का निधन शुक्रवार (10 जनवरी) की शाम 4.40 बजे हुआ. उनके निधन की सूचना मिलते ही रिश्तेदार व ग्रामीण उनके घर पहुंचे. दाह-संस्कार की तैयारी […]

भंडरा : पति के निधन के एक घंटे बाद ही पत्नी भी चल बसी. मामला जिले के भंडरा प्रखंड के भैरो गांव का है. जानकारी के अनुसार, बालेश्वर साहू (75) का निधन शुक्रवार (10 जनवरी) की शाम 4.40 बजे हुआ. उनके निधन की सूचना मिलते ही रिश्तेदार व ग्रामीण उनके घर पहुंचे. दाह-संस्कार की तैयारी होने लगी.

इसी बीच शाम 5.30 बजे दिवंगत बालेश्वर साहू की पत्नी द्रौपदी देवी का भी निधन हो गया. ग्रामीणों ने कहा कि पति के वियोग में द्रौपदी देवी चल बसी. 55 साल तक दोनों ने एक-दूसरे का साथ हर सुख दुख में साथ निभाया था. परिवार के लोग भी दुखी हैं कि सिर से एक साथ बुजुर्गों का साया हट गया. देर शाम दंपती की शवयात्रा एक साथ निकली. श्मशान घाट पर एक ही चिता पर दोनों की अंत्येष्टि की गयी. दंपती को मुखाग्नि बालेश्वर साहू के छोटे पुत्र उमेश साहू ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें